कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नैन बाग़ घटना सरकार पर किये कई वार!

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नैन बाग़ घटना सरकार पर किये कई वार!

टिहरी जिले मे दलित जितेंद्र दास की हत्या के मामले पर बोला हमला कहा की प्रदेश में सरकार और कानून नाम की कोई चीज नहीं है /
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नैन बाग़ घटना सरकार पर किये कई वार!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

 

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त- प्रीतम सिंह ने कहा की जिस प्रकार से प्रदेश में नैन बैग जैसे घटना हो रही है यह कोई नाई बात नहीं लेकिन सरकार से हमारी मांग है की जो घटना हुई है उस की पुन्हे वृति न हो इस पर सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करने की जरुरत है /
त्रिवेंद्र सरकार के राज मे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त-प्रीतम
व्यवस्था दुरुस्त करने की जरुरत है और अगर सरकार व्यवस्था नहीं करती है तो कांग्रेस सडको पर उतर कर प्रदर्शन करने को भी तैयार है
प्रेस वार्ता में पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , प्रवक्ता आदि मौजूद
नैनबाग के बसार गांव में हुई जितेंद्र की मौत का उठाया मामला
मामले में सरकार के साथ ही प्रशाशन को जमकर घेरा
कहा- राज्य में कानून व्यवस्था हुई चौपट
महिलाओं पर बढ रहे हैं अत्याचार
ऐसा कोई घटना नहीं जो यहां नहीं घट रही
वर्तमान सरकार को बताया जिम्मेदार
डॉ भसीन ने कांग्रेस नेताओं द्वारा अब हत्या के शिकार दलित जितेंद्र दास के घर जानेपर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को बड़ी देर से हत्या व पीड़ित परिवार याद आई।यह कांग्रेस के दलित प्रेम की असलियत खोलने के लिए काफ़ी है। मामले में सरकार ने तुरंत कार्यवाही की गई ,अधिकांश आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं ,भाजपा नेता पीड़ित परिवार के साथ पहले दिन से खड़े हैं और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग दलित के परिवार से मिल चुका है व आगे कार्यवाही कर रहा है पर कांग्रेस की नींद अब खुली है। इस पर कांग्रेस का यह कहना कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ख़राब है हास्यास्पद है । इसी मामले पर ही नहीं बल्कि हर अपराध पर प्रदेश में तुरंत कार्यवाही होने के साथ आरोपी पकड़े जा रहे हैं।
बाइट -प्रीतम सिंह- प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कांग्रेस/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *