उत्तराखण्ड शासन हाई कोर्ट के आदेशो की कर रहा है अवेहलना-जुगरान!
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक मात्र महिला इंजीनियरिंग कालेज है जिस को उत्तराखण्ड शासन अनदेखी कर रहा है यह कहना है भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री रविंदर जुगरान का /
जिस प्रकार से हाई कोर्ट ने आदेश किये थे उन का पूर्व सचिव रामा स्वामी और राज्यपाल के आदेशो की भी धजिया उड़ाई जा रहे है/ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जब की मुख्य सचिव ओम प्रकाश को हाई कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जो लंबित स्टाफ है उन का भुगतन किया जाना था लेकिन अभी तक नहीं किया गया जब की मुख्य सचिव ओम प्रकाश ही इस पूरी घटना के जिम्मेदार है / उच्च न्यायलय में झूटे शपथ पत्र देकर भ्रामक तथ्य पेश किये जा रहे है और उत्तराखंड की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है/ रविंदर जुगरान ने कहा की जब कोर्ट के आदेश है अवमानना की जा रही और इस पर इंसाफ होना चाहिए जिस से सब के सामने सच्चाई आ सके/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से हेमंत के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/