• 18 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ।
चारधाम यात्रा 2021
• 18 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ।
• 29 अप्रैल को नरेन्द्रनगर राजदरबार से तेलकलश(गाडू घड़ा) यात्रा शुरू होगी
• महाराजा मनुजयेन्द्र शाह सहित गणमान्य लोग कपाट खुलने की तिथि घोषित होते समय राजदरबार में मौजूद रहे।
नरेन्द्रनगर/ ऋषिकेश/ देहरादून। 16 फरवरी। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट (बैशाख शुक्ल षष्ठी मंगलवार पुष्य नक्षत्र ज्येष्ठ पांच गते) खुलेंगे। तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल बैशाख कृष्ण तृतीया बृहस्पतिवार निश्चित हुई है।
आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर ( टिहरी) राजदरबार में महाराजा मनुजयेन्द्र शाह की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह विधिविधान पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल एवं…
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए टिहरी से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।