उत्तराखंड बीजेपी में अनुशासन का डंडा,चेतावनी भी बेकार-अजय भट्ट!
उत्तराखंड बीजेपी में अनुशासन का डंडा दिखाने और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कई विधायकों की जुबान काबू में नहीं है। पार्टी के बड़बोले विधायकों को बीजेपी ने संयम बरतने की चेतावनी दी है। ऐसे विधायक विवादित बयान देकर बीजेपी संगठन और सरकार की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं और बीजेपी नेतृत्व को सफाई देते नहीं बन रहा है।
अनुशासित पार्टी कही जाने वाली बीजेपी में बड़बोले विधायक इन दिनों परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी सख्त रुख अपना रही है। बीजेपी ने अनुशासनहीनता और गलत बयान बाजी के चलते 2 विधायकों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस मुद्दे पर कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जवाब दे दिया है और जल्द ही इन पर फ़ैसला किया जाएगा। बता दें कि विधायक राजकुमार ठुकराल का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में ठुकराल ने मुस्लिम समाज के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। पार्टी ने इसे संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ठुकराल ने पार्टी को अपना जवाब दे दिया है और इस पर अब आगे की कार्यवाही के अध्यक्ष को तय करना है। इसी तरह विधायक उमेश शर्मा काऊ काफी एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक काऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की जगह पर किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की बात कह रहे हैं।
बाईट- अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
–टेक्स्ट–
बीजेपी के विवादित विधायक और उनके बयान
विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव चैंपियन विवाद हुआ, पार्टी ने जांच बैठाई
उत्तराखंड को लेकर विवादित बयान दिया तो चैंपियन की पार्टी से छुट्टी हो गई
रामलीला मंचन के दौरान रावण के किरदार के दौरान सीता मेरी जान संवाद से विवादों में रहे विधायक राजकुमार ठुकराल
विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर में एक समुदाय विशेष के लोगों के बारे में विवादित टिप्पणी की
पार्टी अध्यक्ष के जवाबतलब करने पर उन्होंने अपनी भूल को स्वीकार किया और कार्रवाई से बचे
विधायक उमेश शर्मा काऊ सोशल मीडिया में वायरल एक ऑडियो को लेकर विवादों में फंस गए
प्रदेश संगठन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटकी है
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/