जांबाज शहीदों को गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि!

जांबाज शहीदों को गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि!

शहीद हुए जांबाजों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेहरू कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शहीदों को नमन करने का  कार्यक्रम  रखा गया , जिसमे शाहिद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिवार ने भी हिस्सा लिया इस मौके
जांबाज शहीदों को गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीदों को याद करते हुए उनके परिवार के हौसले को बढ़ाने का काम किया साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति शहीदों के
बलिदान को याद करते हुए कहा ऐसी घड़ी में जँहा पूरा देश आक्रोशित है वंही दुःख के क्षणों में शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है । त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की जब भी देश में इस तरह से शहीदों ने अपनी शहादत दी है तब तब देश सदैव शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा रहा है, सीएम ने कहा की हमारे शास्त्रों में लिखा है जब कोई देश के लिए कुर्बान होता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है उनके परिवार के साथ समाज का जुड़ाव और उनके प्रति संवेदना का भाव बना रहना बेहद ज़रूरी है। 
बाइट-त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड   
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *