भाजपा में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज!
उत्तराखंड बीजेपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी के प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें हैं और पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती भी है।
यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखण्ड को खास तवज्जो दी रहा है। पार्टी के संभावित दावेदारों को लेकर अंदरूनी तौर पर सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही दावेदारों की स्थिति के बारे में मोदी एप से जानकारी भी मुहैया कराई जा रही है। आम जनता से भी बीजेपी के प्रत्याशियों के बारे में राय ली जा रही है। कुल मिलाकर पार्टी का पूरा फोकस सभी सिटिंग को टिकट देने का दिख रहा है। हालांकि पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद बीसी खंडूरी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है और पौड़ी से कई दावेदार सामने आ रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रत्याशियों को लेकर कहा कि पार्टी हर स्तर से अपने जमीनी हकीकत को मजबूत करने में जुटी है।
बाईट- वीरेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /