उत्तराखण्ड की राज्यपाल पहुची केदारनाथ धाम!
उत्तराखण्ड की राज्यपाल पहुची केदारनाथ धाम!
राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने केदारनाथ धाम में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने कहा कि धाम में दर्शन से अद्भुत शक्ति की अनुभूति हुई। इसके साथ ही उन्होंने धाम में निर्माणीधीन पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।
राज्यपाल ने जनपद रूद्रप्रयाग में जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड के निरीक्षण के साथ ही अस्पताल में उपस्थित पैरामैडिकल स्टाफ से बातचीत की। बातचीत के दौरान स्टाफ से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल ने विकास भवन में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र राजभवन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीना ने केदारनाथ धाम के पौराणिक महत्व के साथ ही यात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अब तक लगभग 07 लाख 06 हजार यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए है, जो कि अब तक की केदारनाथ यात्रा का सबसे बड़ा आंकडा है। इसके साथ ही यात्रा के 06 पड़ावों पर मेडिकल, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात रहती है। इसके साथ ही लगभग 08 हजार यात्रियों की ठहरने की केदारनाथ में व्यवस्था है जिसमें जीएमवीएन काॅटेज, तीर्थ-पुरोहितों के घर, टेन्ट व अन्य सुविधायें है।
इस अवसर पर एडीसी गवर्नर मुदित सूद और अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट / .