शोक संवेदना के साथ आंगन में किया पौधारोपण–मुख्यमन्त्री !
शोक संवेदना के साथ आंगन में किया पौधारोपण–मुख्यमन्त्री !
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से मिले उन्हें सांत्वना दी और उनके आंगन में पौधारोपण भी किया।
टनकपुर स्टेडियम में जन संवाद से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने रूपये 224.73 लाख से निर्मित महिला बाक्सिंग छात्रावास का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक चम्पावत श्री कैलाश गहतोड़ी, विधायक लोहाघाट श्री पूरन सिंह फत्र्याल, विधायक खटीमा श्री पुष्कर धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री हेमेश कलखुडिया, जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल, पुलिस अधीक्षक श्री रामचन्द्र राजगुरू, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व आम जनता उपस्थित थी।
चम्पावत/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !