देहरादून नगर निगम सीमा विस्तार–विनोद चमोली !
देहरादून नगर निगम सीमा विस्तार–विनोद चमोली !
देहरादून के मेयर विनोद चमोली ने कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने सीमा विस्तार के प्रस्ताव मांगे थे तो हम पोलिटिकल विल नहीं दिखा पाए राजनीति दबाव के कारन सीमा विस्तार नहीं हो पाए और अब जब की सीमा विस्तार किया जा रहा है तो उन का कोई ओचित्व नहीं बनता की वो धरना प्रदर्शन करे सीमा विस्तार का विरोध करे /आप को बता दे की एक महा से लगातार प्रधानो का विरोध प्रदर्शन चलता रहा है और अपनी ४ सुत्रिये मागो को लेकर अनसन भी किया जब की मार्च २०१८ में प्रधानो के चुनाव भी होने है इस के बावजूद प्रदान नहीं माने और अनसन पर बैठे रहे अब उन आश्वासन सरकार की ओर से दिया गया है की दीवाली के बाद प्रधानो की सभी मांगे मान ली जाएगी अब इस में कितना सच है यह तो आने वाले वक्त ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल प्रधानो को दीवाली के चलते अनसन से उठा लिया गया है/वही विनोद चमोली ने कहा की जिस प्रकार से कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही गलत है एक दिन सीमा विस्तार तो होना ही है फिर यह सब क्यूँ /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /