उत्तराखण्ड परिसम्पतियो का बटवारा जल्द होगी सी एम की योगी से मुलाकात !
उत्तराखण्ड परिसम्पतियो का बटवारा जल्द होगी सी एम की योगी से मुलाकात !
उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड की परिसम्पतियो को लेकर १७ सालो से लगातार प्रयाश जारी है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को लगातार नकारती और हीला हवाली करती रही है जब की उत्तराखण्ड की सरकारे इस बात को कैबिनेट में भी लाकर अपनी सम्पतियो की माग करती रही है /भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की जल्द त्रिवेद्र रावत उत्तर प्रदेश परिसम्पतियो का बटवारे पर बात करेंगे साथ ही योगी अदितीय नाथ भी उत्तराखण्ड आनेवाले है इस का जल्द निपटारा हो जायेगा अगर देखा जाये तो दोनों प्रदेशो में भाजपा की ही सरकारे है तो जल्द इस पर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन राजनीति के चलते बात और कार्यवाही कब तक हो पति है यह तो वक्ता ही बताएगा /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /