ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में लगी किल वेस्ट मशीन 100 कि.ग्रा को बदलेगा 04 कि.ग्रा.खाद में -सी एम !
ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में लगी किल वेस्ट मशीन 100 कि.ग्रा को बदलेगा 04 कि.ग्रा.खाद में -सी एम !
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचकर परमार्थ योगा गार्डन में ठोस कचरा निस्तारण हेतु स्थापित की गई ईको फ्रेण्डली किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने परमार्थ निकेतन परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की परमार्थ निकेतन में ईको फ्रेण्डली किल वेस्ट मशीन की स्थापना स्वच्छता के क्षेत्र में उठाए जाने वाला सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ठ निपटारे के लिए यह मशीन एक अच्छा विकल्प है।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आश्रम में स्थापित कचरा निस्तारण किल वेस्ट मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह मशीन 100 कि.ग्रा. सूखे व गीले कचरे को जलाकर 04 कि.ग्रा. राख में बदल देती है, जो खाद के रुप में प्रयोग में लायी जाती है। यह मशीन ईंधनमुक्त एवं ईकोफ्रेण्डली है।
इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /