भू-अभिलेखों को डिजिटल के साथ रजिस्ट्री, दाखिल खारिज जल्द होगा ऑनलाइन–मुख्य सचिव !

भू-अभिलेखों को डिजिटल के साथ रजिस्ट्री, दाखिल खारिज जल्द होगा ऑनलाइन–मुख्य सचिव !

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि भू-अभिलेखों को डिजिटल बनाने के कार्य में तेजी लाएं। रजिस्ट्री, दाखिल खारिज की प्रक्रिया भी ऑनलाइन करें। जमीन को लीज पर देने या लीज पर लेने के लिए भी जरूरी है कि भू-अभिलेख ऑनलाइन हों। बताया गया कि पोर्टल में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन होगा। इसे राजस्व, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन और बैंक से भी जोड़ा जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्रीमती मनीषा पंवार, एमडी सिडकुल श्रीमती सौजन्या, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, निदेशक स्किल डेवलपमेंट मिशन डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव आवास सुनिलश्री पांथरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *