उत्तराखण्ड के फुटबाल कोच वीरेंद्र सिंह रावत को FICCI / AIFF का बुलावा!
उत्तराखण्ड के फुटबाल कोच वीरेंद्र सिंह रावत को FICCI / AIFF का बुलावा!
FICCI or AIFF द्वारा आयोजित 5th international goal 2018 इंडिया में फुटबाल कोच को पत्रकार वार्ता के लिए उत्तराखंड से वीरेन्द्र सिंह रावत को निमंत्रण पत्र देकर इस बुलाया गया है
जो पत्रकार वार्ता 23 जुलाई 2018 को FICCI के दिल्ली हेड ऑफिस मै आयोजित होगी
इस मै AIFF के gen secretary shri kushal दास जी, फीफा वर्ल्ड के प्रोजेक्ट director joy bhatachariya,
Ministry of youth sports affairs के राहुल भटनागर, bhaichung bhutia आदि महान फ़ुटबॉल से जुड़े लोग मौजूद होंगे यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है/
वीरेन्द्र सिंह रावत को 7 नेशनल पुरूस्कार प्राप्त हो चुके हैं
कल ही वीरेन्द्र सिंह रावत को CBSE BOARD WELFARE SOCIETY ORGANIZATION ने SUBROTO MUKHERJEE INTERNATIONAL FOOTBALL CHAMPIONSHIP 2018 का RAWAT को 2018 का CONVENER बनाया U14, 17 BOYS AND U17 GIRLS DISTRICT, STATE ओर NATIONAL प्रतियोगिता के लिए बनाया है / उन्होंने सभी खेल प्रेमियों का तह दिल से धन्यवाद किया है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /