प्रस्तावित किसान आंदोलन के निपटने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी करें- जिला मजिस्ट्रेट!
प्रस्तावित किसान आंदोलन के निपटने के लिए आवश्यक
तैयारी पूरी करें- जिला मजिस्ट्रेट!
किसानों कोे आंदोलन के लिए उकसाने वालों को चिन्हित करें
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से
कार्य करें – डाॅ. एस.चनप्पा
सहारनपुर, दिनांक 23 जनवरी, 2020
जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों पुलिस के आला अफसरों को निर्देश दिए है कि किसानों के 26 जनवरी को लेकर प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसान संगठनों और नेताओं से बातचीत कर 26 जनवरी के प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि लेखपालों को सक्रिय करके किसानों को समझाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारियों को सर्तक कर समुचित मात्रा में जीवन रक्षक दवांए और एम्बुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन के लिए उकसाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाएं।
श्री अखिलेश सिंह आज कलेक्टेªट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसानों का विवरण एकत्रित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लेखपालों को आंदोलनरत किसानों से मिलकर समन्वय स्थापित करायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल खराब करता है तो उसकी सूचना तत्काल दें, जिससे ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने पुलिस के अफसरों को भी निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की स्थिति से कोई समझौता न किया जाए। किसी भी तरह आम जनता को कोई परेशानी न होने पाए। ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल खराब करने तथा किसानों को उकसाने वालों को चिन्हित कर उनके विरू़द्ध सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि लेखपालों के पास सूचना होनी चाहिए कि किसान आंदोलन के लिए उनके क्षेत्र के कौन-कौन किसान सक्रिय है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान आंदोलन में जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों का भी रिकाॅर्ड रखा जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस. चनप्पा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था का उल्लघंन न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपनी सर्विलांस टीम और सूचनातंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिशिचत किया जाए कि किसान आंदोलन की आड में राजनीति करने वाले लोगों कोई गलत कार्य न करने पाए। उन्होंने कहा कि एस.डी.एम. और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपसी समन्वय के साथ स्थिति को नियंत्रण में करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से अपील कराकर किसानों को समझाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना हैल्मेट के दो पहिया वाहनों पर न चलने दें। तीन सवारियों की अनुमति तो बिल्कुल भी ना दी जाए। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराएं। अनावश्यक किसी की भी गिरफ्तारी न की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री एस.बी.सिंह, पुलिस अधीक्षक, नगर श्री विनीत भटनागर, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुरेश सोनी, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परिवहन, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थेै
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /