हिमाचल में धूप खिलने से पारा चढ़ा, लेह-मनाली हाईवे की बहाली शुरू, 8 किमी तक बर्फ हटाई।
हिमाचल में धूप खिलने से पारा चढ़ा, लेह-मनाली हाईवे की बहाली शुरू, 8 किमी तक बर्फ हटाई।
हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने एक-दो उच्च पर्वतीय स्थानों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने
हिमाचल प्रदेश में सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग को इस बार मई से पहले बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई है. बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया है. यह मार्ग 15 दिसंबर 2021 से बंद पड़ा है. हालांकि, अब मौसम खुलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने दारचा से लेह मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. पहले दिन सोमवार को दारचा से बारालाचा की तरफ आठ किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाई गई है. मनाली-लेह मार्ग के अलावा लाहौल घाटी के भीतर सड़कों के किनारे लगे बर्फ के ढेरों को भी हटाया जा रहा है.व
वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने एक-दो उच्च पर्वतीय स्थानों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, 18 और 19 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा. मंगलवार को प्रदेशभर में धूप खिली हुई है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट