भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,383 मामले सामने आए और 918 मौतें हुईं।
देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,53,807 है जिसमें 8,567,496 सक्रिय मामले, 60,77,977 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 1,08,334 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।