12 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर!
12 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर!
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज सविालय में हुई जिसमें 14 बिंदु कैबिनेट के समक्ष रखेगे जिनमें 12 बिंदुओं पर मुहर लगी,कैबिनेट ने आज जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री दाल
12 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
पोषित योजना को मुंजूरी दी है जिसके तहत अब राज्य में 23 लाख 80 हजार कार्ड धारकों को 2 किलों दाल सरकारी सस्ते गले की दुकानों पर मिल सकेंगी,जिसमें 15 रूपये की सब्सीडी सरकार की तरफ से दी जाएंगी,इसके अलावा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत गेस्ट टीचरों को सरकार ने मानदेय में इजाफ किया है,जिसके तहत अब तीन अलग अलग श्रेणी की जगह एक सम्मान सभी गेस्ट टीचरों को 35 हजार का मानदेय मिलेगा,जो अभी तक गेस्ट टीचरों को तीन श्रेणी में 15,25 और 33 हजार के तहत मिलता था। इसके अलाव कैबिनेट ने किन बिंदुओं पर मुहर लगाई है ग्राफिक के जरिए आप समझ सकते है।
कैबिनेट के फैसले
1 -राज्य के निगमों में रोस्टेर आरक्षण को लेकर यशपाल आर्य की अध्यक्षता में बनी कैमेटी ने कैबिनेट के समक्ष सौंपी अपनी रिपोर्ट।
2-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुत्रियों को भी आरक्षण का लाभ देने को मंजूरी।
3-सचिवालय स्तर पर चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग का एकीकरण।
4-मोटर कराधान अधिनियम में कैबिनेट के द्धारा 4 ए में किए गए संशोधन को कैबिनेट ने लिया वापस।
5-वित्त समिति की अध्यक्षता अब मुख्य सिचव के अलावा अपर सचिव भी कर सकेंगे,मुख्य सचिव के द्धारा नामित अपर सचिव कर सकेंगे वित्त समिति की अध्यक्षता।
6-सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग एवं विज्ञान प्रौद्यागिकी विभाग का विलय,सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग रखा गया नाम।
7-उत्तराखंड लोक सेवा अभिकरण एजेंसी को सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग में विलय।
8-2009 आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय अधिनियम को किया गया निरस्त,अधिनियमें के तहत मृत्युंजय मिश्रा की मूल विभाग में वापसी।
9-उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बनाएं गए मानकों के अनुसार उच्च न्यायालसय के मूर्ति को चिकित्सा।
10-प्रति पूर्ती देने का निर्णय,पहले कैबिनेट ने कैबिनेट मंत्रियों के बराबर चिकित्सा प्रति पूर्ती देने का किया ऐलान।
बाइट – मदन कौशिक,शासकीय प्रवक्ता
फाइनल वीओ – आज हुई कैबिनट बैठक में त्रिवेंद सरकार ने जहां कई विभागों को एकीकरण पर मुहर लगाई इै। वहीं डिग्री काॅलेजों में पढा रहे गेस्ट टीचरों को वेतन वृद्धि का तौहफा दिया है,लेकिन बैठक में सबसे बड़ा लोकलुभावन फैसला जिसकी तहत आम जनता को मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दो किलो दाल मिलेगी वह कब से योजना शुरू होगी इस पर सभी की नजरे रहेंगी।
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!