शहीद रतू़ड़ी के उत्तरकाशी घर पहुॅचे विधायक गणेश जोशी!

शहीद रतू़ड़ी के उत्तरकाशी घर पहुॅचे विधायक गणेश जोशी!

शहीद रतू़ड़ी को अर्पित किये श्रद्धासुमनकहा-वैष्णवी की शिक्षा एवं विवाह की जिम्मेदारी मेरी।
शहीद रतू़ड़ी के उत्तरकाशी घर पहुॅचे विधायक गणेश जोशी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित बनकोट गांव पहुॅच कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद उत्तराखण्ड के जवान श्री मोहन लाल रतूड़ी को पुष्पांजलि अर्पित की और अमर शहीद के परिवार से मुलाकात कर शहीद की छोटी बेटी वैष्णवी रतूड़ी के उच्च शिक्षा एवं विवाह का खर्चा स्वयं उठाने का भरोसा दिलाया।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी विधायकों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों के आश्रितों हेतु एक माह का वेतन देने के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद बुधवार को विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक लाख पचार हजार की धनराशि का चैक सौंपा था। उन्होंने सीआरपीएफ जवान रतूड़ी के घर जाकर उनकी पत्नी सरिता रतूड़ी एवं बच्चों से मुलाकात की और परिवार को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खीमानन्द बिजल्वाण, मण्डल अध्यक्ष सुनील भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष शीशपाल चन्द्र, कुलवीर रावत, राजेश रावत, पूनम रमोला, विनोद रावत, जगवीर असवाल, सिकन्दर सिंह, मंजीत रावत आदि ने भी शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /
               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *