300 से अधिक एडवेंचर ट्रैवल व्यवसाई पहुचे ऋषिकेश!
ऋषिकेश स्थित गंगा रिजॉर्ट में दुनिया भर के 28 देशों से पधारे लगभग 300 से अधिक एडवेंचर ट्रैवल व्यवसायियों तथा विभिन्न पर्यटन संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन एडवेंचर ट्रैवल एंड रिस्पांसिबल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस एंड मार्ट-2019 का आगाज हुआ।
300 से अधिक एडवेंचर ट्रैवल व्यवसाई पहुचे!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उद्घाटन अवसर पर राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, सचिव पर्यटन, भारत सरकार योगेंद्र त्रिपाठी और पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन के सी.ई.ओ. मारियो हार्डी ने साहसिक पर्यटन के आदर्श गन्तव्य ऋषिकेश में आयोजित हो रहे इस कॉन्फ्रेंस और मार्ट में पधारे आगंतुकों का स्वागत किया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देश-विदेश से ऋषिकेश में पहुंचे पर्यटन क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों का विशेष धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य सदा से ही पर्यटकों को लुभाते रहे हैं। राज्य सरकार की योजना है कि इसके साथ-साथ राज्य में उपलब्ध साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को निवेशकों तथा व्यवसायियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि एडवेंचर तथा ट्रैवल क्षेत्र के अग्रणी व्यवसायियों को राज्य में आमंत्रित करने का उद्देश्य राज्य की स्थानीय पर्यटन अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
iआइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /