मसूरी विधायक गणेश जोशी भाजपा प्रत्याशियों के लिए कर रहे परचार!
मंगलवार को अनारवाला में मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने वार्ड 02 विजयपुर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी राजीव गुरुंग के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
विधायक जोशी ने वार्ड से भाजपा प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी के समर्थन में उपस्थित जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार से गोरखा समुदाय के लोगों का सहयोग भाजपा को मिलता है मुझे उम्मीद है कि राजीव गुरुंग कई अधिक मतों के साथ जीत प्राप्त करेगें।
इसके बाद विधायक जोशी ने वार्ड 07 जाखन एवं वार्ड 05 धोरण में पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /