133वें स्थापना दिवस पर  कांग्रेस ने भाजपा को कहा हिटलर–प्रीतम सिंह !

133वें स्थापना दिवस पर  कांग्रेस ने भाजपा को कहा हिटलर–प्रीतम सिंह !

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के 133वें स्थापना दिवस  के अवसर पर प्रदेश  कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह द्वारा पार्टी ध्वजारोहण किया गया तथा कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं व कांग्रेसजनो द्वारा वन्दे मातरम् व रास्ट्रगान  गाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर सभी कांग्रेसजनों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विष्व की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी है। आजादी के आन्दोलन में भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

आज कांग्रेसजन एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, मुझे पूरा विस्वाश है कि आपने विचार किया होगा कि जब हमारे विपक्ष के लोग ’’कांग्र्रेस मुक्त भारत‘‘ का आह्नवान करते हैं तो निश्चित रूप से आपके हृदय में यह बात एक तीर की तरह चुभती होगी, ऐसा मेरा मानना है, उनकी इस हिटलरी मानसिकता को भी आप भलीभांति समझते होंगे, क्योंकि हिटलर ने भी जर्मनी में ठीक इसी तरह से यहूदियों से मुक्त करने का आह्नवान किया था, यहां तक कि उन्हें गैस चेम्बरों में डालकर मौत के घाट उतार दिया था।

मेहता, बाल गंगाधर तिलक, पं0 मदन मोहन मालवीय, हकीम अजमल खान, चितरंजन दास, लाला लाजपतराय, मौलाना अबुल कलाम आजाद, गोपाल कृश्ण गोखले, महात्मा गांधी, रविन्द्र नाथ टैगोर, पं0 जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, विरसा मुण्डा, सी. राजगोपालाचारी, खान अब्दुल गफ्फार खां, गोपीनाथ बारदोलई, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, सुभाश चन्द्र बोस, वीर टिकेन्द्र जीत सिंह, रानी गायदलू, सरदार भगत सिंह, चन्द्रषेखर आजाद, डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर, सरोजनी नायडू, के0 कामराज, लालबहादुर षास्त्री, इन्दिरा गांधी, अरूणा आसफअली, राजीव गांधी सरीखी महान विभूतियों ने जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *