मुख्यमन्त्री ने ट्रेन दुर्घटना में मरे गये लोगो के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया!
मुख्यमन्त्री ने ट्रेन दुर्घटना में मरे गये लोगो के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली के पास हुई ट्रेन(कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस) दुर्घटना पर मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी, सी.ओ. एवं तहसीलदार हरिद्वार को घटना स्थल के लिए रवाना किया। इसके साथ ही दो एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन हरिद्वार को निर्देश दिए कि दुर्घटना प्रभावित यात्रियों को हर संभव मदद दी जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क बनाये रखें।
ज्ञातव्य है कि उक्त ट्रेन पुरी से हरिद्वार आ रही थी, जो कि मुजफ्फरनगर, खतौली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अभी तक की जानकारी से मारे गए लोगो का अकड़ा २३ हो गया जब की घायलों की संखिया ८१ बताई जा रही हे अभी राहत कार्य जोरो पर हे जिस के चलते उत्तर प्रदेश के कई मंत्रयो के साथ टीमे काम कर रही साथ ही कटर से डिब्बो में फसे लोगो को निकालने का कार्य युध्स्तर पर किया जा रहा हे अब देखना होगा ऐसे ट्रेन हद्शो से रेल मंत्रालय कितना सबक सिकता हे /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए खतोली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!