कांग्रेस कोटद्वार दौरा सरकार पर लगाया आरोप– प्रीतम सिंह !

कांग्रेस कोटद्वार दौरा सरकार पर लगाया आरोप– प्रीतम सिंह !

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री भी रहे दौरे शामिल आज जनपद पौड़ी के कोटद्वार में बादल फटने से हुई तबाही के क्षेत्र काशी रामपुर, सूर्यनगर, रिफ्यूजी कैम्प, सिगड़ी, सती चैड़, मानपुर, दिबईसौड़ और देवी रोड़ का दौरा कर मृतको एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस सुस्त गति से काम कर रही है, उससे क्षेत्र के लोग काफी आक्रोषित है। उन्होंने कहा कि सरकार मात्र घोषणा कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है। जिस गति से प्रभावित क्षेत्रों में काम किया जाना चाहिए था वह नही किया जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों में काफी नारजगी देखी जा सकती हे।  प्रशासन द्वारा भी तत्काल प्रभाव  इंतजाम न किये जाने पर लोगो मे  नाराजगी जाहिर की। पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क मार्ग बरसात के कारण अवरूद्व हुए है जिससे जनता अपने रोजमर्रा के कार्यो को भी नही कर पा रही ऐसे में राज्य सरकार द्वारा  प्रभावित परिवारों को उनके क्षति के अनुरूप शीघ्र  उचित कदम उठाने की जरुरत हे /साथ ही कहा ही जिस प्रकार सरकार जनता को १०० दिन विकास के दिन का डंडोरा पीठ कर अपनी सरकार की उपलब्धि गिनने का काम कर रही हे सरासर नाकामी हे/ प्रदेश अध्यक्ष का साफ तौर पर कहना था की जिस प्रकार जनता को गुमराह कर सत्ता हतियाने का काम भाजपा ने किया और वादा किया था डबल इंजिन की सरकार उत्तराखंड का विकास करेगी बिलकुल झूट साबित हो रहे हे /

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *