10 अक्टूबर को आयोजित होगा फिक्की फ्लो बाज़ार: शिल्पी अरोड़ा
बाजार में सजेगी त्योहारों की रौनक
फिक्की फ्लो (फिक्की लेडीज़ आर्गेनाईजेशन ) अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने आज होटल मधुबन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लो बाजार की घोषणा की। “फ्लो बाजार 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जो की नवरात्रों का पहला दिन भी है। उत्सव और मज़े के साथ दूनवासी बाज़ार का लुत्फ़ उठा सकते हैं। “
फ्लो बाजार का उद्घाटन हिमानी शिवपुरी द्वारा 11.30 बजे किया जाएगा जबकि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे।
प्रदर्शनी में देश भर से लोग हिस्सा लेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के स्पेशल बच्चों द्वारा शो भी शामिल होगा। फ्लो बाजार में आये लोगो का मनोरंजन करने के लिए गढ़वाली नृत्य और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे ।
एक दिवसीय प्रदर्शनी में एगोरा, ग्रैंडमास्टर टैरो, आन चैरिटेबल ट्रस्ट और सुरभी ग्रामोद्योग विकास संस्थान, ऑयलक्राफ्ट नैचुरल्स, चौकोमेट डिलाइट, अवदोर और आकृती इंटीरियर जैसे प्रदर्शक शामिल हैं।
इस अवसर पर सदस्य कार्य समिति फ्लो बाजार के सदस्य मानसी , पूजा शर्मा, राशी, नेहा शर्मा, रितु बत्रा और अनीता मेहता भी उपस्थित रहे ।
Report of Amit Singh Negi for idea for News from Dehradun.