प्रधानमंत्री ने देश के मुख्य सचिवों, सचिवों और जिलाधिकारियों से की बात!
प्रधानमंत्री ने देश के मुख्य सचिवों, सचिवों और जिलाधिकारियों से की बात!
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी मुख्य सचिवों, सचिवों और जिलाधिकारियों को न्यू इंडिया-मंथन पर संबोधित किया ।
मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, श्री उमाकांत पंवार, श्री आनंद बर्धन, सचिव श्री अमित नेगी, श्री हरबंस सिंह चुघ, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, श्रीमती राधिका झा और अन्य अधिकारियों ने ’’संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 से 2022 तक, आजादी के 75वीं वर्षगांठ तक लागू किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से 1942 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संकल्प से सिद्धि वर्ष मनाया था, जिसके फलस्वरूप 1947 में हमें आजादी मिली थी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!