देश के 14 वें राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी!
देश के 14 वें राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी!
देश के 14 वें राष्ट्रपति के लिए आज शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो जाएगी. नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हो गई. 4851 सांसद-विधायक इसके लिए वोटिंग करेंगे. एनडीए प्रत्याशी रामनाथ गोविन्द एव यूपीए की मीरा कुमार के बीच कड़ा मुकाबला /
20 जुलाई को वोटो की गिनती की जाएगी और उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. कोविंद राष्ट्रपति चुने गए तो वह उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति होंगे/ संसद के सदस्य हरे रंग का मत पत्र प्रयोग कर रहे हैं, जबकि विधायकों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होता है.
एक सांसद का वोट 708 के बराबर माना जाता है.
निर्वाचक मतों का मूल्य 10,98,903 है. निर्वाचित सांसदों और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों वाले समानुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था के जरिए राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल में कुल 4,896 मतदाता होते हैं जिनमें 4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद हैं. राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य है जबकि लोकसभा के 543 सदस्य हैं.
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !