गैरसेंण के लिए धरना प्रदर्शन जनता का काम–अजय भट्ट!
गैरसेंण के लिए धरना प्रदर्शन जनता का काम–अजय भट्ट!
उत्तराखण्ड गैरर्सैंण राजधानी को लेकर जिस प्रकार से लगातार आन्दोलन और अनसन हो रहा है उस को लेकर कई बयान आ रहे है/ वही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है की जिस प्रकार से धरना प्रदर्शन चल रहे जनता का काम है होते रहते है और सरकार अपना काम कर रही है/ अब देखन होगा की भाजपा जनता के वादा पर कितना खरा उतर ती है या फिर चुनावी वादे बन कर रह जाते है /
बाइट- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-अजय भट्ट!
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /