काबुल में हुए विस्फोट से २४ की मौत!

काबुल में  हुए विस्फोट से २४ की मौत!

काबुल में हो रहे विस्फोट ने एक बार फिर अफगानिस्थान को दहला दिया हे जहा २४ लोगो की मौत ने एक बार फिर अन्तकवादियों के होसले बुलंद कर दिए वही सरकार को जो पहले कदम उठाने की जरुरुत थी घटना  के बाद  नाके बंदी से शहर के लोगो के जख्मो पर मरहम तो लगाया जा सकता हे  लेकिन उन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय की जाये /

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक कार में बम विस्फोट हुआ.  इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब डैनीश साई डेनिश ने हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है. पुलिस का अनुमान है इस घटना को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है, जिसने कार के भीतर खुद को उड़ा लिया. 

बता दें यह हमला काबुल के पश्चिम में अफगानी संसद के सदस्य मोहम्मद मोहाकिक घर के पास हुआ है. वह अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के संस्थापक भी हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *