उप राष्ट्रपति उत्तराखण्ड दौरे की समीक्षा बैठक !
उप राष्ट्रपति उत्तराखण्ड दौरे की समीक्षा बैठक !
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में बैठक की। 05 दिसम्बर को उप राष्ट्रपति हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद उप राष्ट्रपति राजभवन, देहरादून आयेंगे। राजभवन में लंच के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने फूलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। बैठक में कारकेड प्लान, चिकित्सा, लाइन अप, सेफ हाउस सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद बर्धन, सचिव प्रोटोकाल श्री हरबंश सिंह चुघ, एडीजी श्री अशोक कुमार, डीआईजी श्री पुष्पक ज्योति, डीएम, एसएसपी देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /