उत्तराखण्ड में भाजपा जिला अध्यक्षों का गठन–अजय भट्ट!
उत्तराखण्ड में भाजपा जिला अध्यक्षों का गठन–अजय भट्ट!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अनुसार जिलो का गठन प्रारंभ कर दिया गया है 23 में से 14 जिले ही निर्माण में लिए इस के साथ ही 9 निरस्त कर दिए गए /जिन का पुनर गठन कर दिया गया साथ ही जो १३ जिले है वो रहेगे और जो देहरादून महानगर जिला गठन किया गया है वो रहेगा इस के साथ १३ जिला अध्यक्षों का भी चयन कर लिया गया उन की जल्द घोषणा कर दी जाएगी /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /