देहरादून फुटबाल में राजनीति  मौन है सरकार !

देहरादून फुटबाल में राजनीति  मौन है सरकार !

देहरादून फुटबाल में राजनीति  कर खिलाडियों को भटकाने काम कर रहे फर्जी संघ /

वीरेंद्र सिंह रावत ने उस्मान खान पर आरोप लगाते हुए कहा जिस प्रकार से जिला फुटबाल संघ देहरादून के कार्यवाहक सचिव उस्मान खान व उनके अन्य साथियों द्वारा प्रेस वार्ता के तहत विरेन्द्र सिंह रावत को फर्जी करार दिया गया जब  वीरेंद्र सिंह रावत एक होनहार सच्चे और उत्तराखण्ड के महान खिलाडियों में जिन का नाम है / अपनी नौकरी को दाव पर लगा कर फुटबाल को आगे बढ़ाने का काम किया साथ ही अपने दम पर देश के खिलाडियों को सहारा भी अपने पैसे से दिया उन को उस्मान जैसे लोग एक अच्छे खिलाडी का रास्ता रोक रहे है बल्कि एक महान खिलाडी को रस्ते से भटकाने का  काम कर रहे है साथ  ही ऐसे लोगो के खिलाप कार्यवाही सरकार को सुनिश्चित करने की जरुरत है /अगर इस प्रकार से खिलाडियों का शोषण होता रहा तो उत्तराखण्ड से एक दिन एक भी खिलाडी नहीं मिलेगा जिस प्रकार से वीरेंद्र सिंह रावत ने अपने दम पर फुटबाल खड़ा किया उन को सलाम किया जाना जरुरी है न निरादर नहीं /

फर्जी  प्रेस वार्ता कर उस्मान खान कार्यवाहक सचिव बनाया गया व प्रेस वार्ता हेतु लैटर पैड पर जिला फुटबाल एसोसियेशन देहरादून के सचिव देवेन्द्र सिंह बिष्ट का भी कही नाम नही है व इसका पता भी ओ0एन0जी0सी0 केालोनी देहरादून से बदल कर यूनिक ट्रेडिंग ऐस्टेट 112 माजरा सहारनपुर रोड देहरादून दर्शाया गया है/

इस की पूरी कहानी अगले अंक में पढ़े/

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *