राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित ‘केमेस्ट्री होती है-पी.एम!
राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित ‘केमेस्ट्री होती है-पी.एम!
प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी की जीत के इस सिलसिले को देखते हुए अब सियासी पंडितों को मानना पड़ेगा कि अंकगणित के आगे
राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित ‘केमेस्ट्री होती है-पी.एम!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
भी आदर्शों और संकल्पों की एक ‘केमेस्ट्री’ होती है. मोदी ने भाजपा को देश में राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी कहा कि इस हिंसा को एक प्रकार से मान्यता दी गयी है. वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद पहली बार काशी आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से खुलकर अपने दिल की बात कही.
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में लोकतंत्र की नींव को और मजबूत कर रहा है लेकिन वर्ष 2014, 2017 और 2019 की चुनावी विजय की हैट्रिक कोई मामूली चीज नहीं है. तीन चुनाव के बाद भी अगर राजनीतिक पंडितों के दिमाग नहीं खुलते तो समझना चाहिये कि उनके विचार, उनके तर्क 21वीं सदी के लिये नहीं रह गये हैं. मोदी ने कहा ‘‘इस हैट्रिक के बाद राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित के आगे भी एक ‘केमेस्ट्री’ होती है. देश में आदर्शों और संकल्पों की जो केमेस्ट्री है, वह पूरे अंकगणित को पराजित कर देती है. इस बार यही हुआ है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून वाराणसी से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट