चार धाम यात्रियों की तैयारियों को लेकर विधानसभा में बैठक!
चार धाम यात्रियों की तैयारियों को लेकर विधानसभा में बैठक!
उत्तराखंड में 9 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रियों की तैयारियों को लेकर आज विधानसभा में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में
चार धाम यात्रियों की तैयारियों को लेकर विधानसभा में बैठक!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सतपाल महाराज ने संबिधत विभागों के अधिकारियों को तैयारियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए,बैठक में आल वेदर रोड़ के निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को दिक्कत न हो इसलिए निर्णय लिया गया है कि 30 अप्रैल यानी कल से चारों धामों के यात्रा मार्गो पर आल वेदर रोड़ के लिए कटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा,और यात्रा शुरू होने से पहले जहां – जहां पर सड़क चैड़ीकरण के लिए कटिंग हुई है वहां से मलबा हटा दिया जाएगा,यात्रा मार्ग पर 1 मई को पौड़ी और रूद्रप्रयाग में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही यात्रा रूटो पर पाॅलीथिन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा,परिवहन निगम के द्धारा यात्रा रूटों 16 अतरिक्त बसे चलाई जाएंगी,वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी से कई टेंट नष्ट हुई जिसके चलते नए टेंटों की व्यवस्था ही जा रही है,वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए कहा है कि केदारनाथ धाम में फिलहार एक दिन में एक हजार से कुछ ज्यादा यात्री ही रूक सकेंगे। लेकिन सवाल ये है कि जब पिछली बार केदारनाथ धाम में 5 हजार यात्रियों के रहने की व्यवस्था थी तो इस बार 1 हजार यात्रियों की व्यवस्था प्रशान के द्धारा क्यों की गई है।
बाईट – सतपाल महाराज,पर्यटन मंत्री
बाइट – वीबीआरसी पुरूषोतम,गढ़वाल कमिश्नर
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/