कांग्रेस ने मनाया काला दिवश !

कांग्रेस ने मनाया काला दिवश !

प्रदेश कांग्रेस ने 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये नोटबंदी के अविवेकपूर्ण फैसले की बरसी पर प्रदेशभर में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए रैली, जुलूस एवं प्रदर्शनों का आयोजन किया गया।
राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय में कांग्रेसजनों द्वारा विशाल प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन से घण्टाघर-पलटन बाजार-कोतवाली-डिस्पेंसरी रोड़ होते हुए राजीव काम्प्लेक्स तक विरोध मार्च निकाला गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया। 
प्रीतम सिंह ने कहा है कि दिनांक 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये नोटबंदी के अविवेकपूर्ण फैसले को एक वर्ष का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी पूरे देश में असमंजस का माहौल बना हुआ है तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाला आम आदमी इस सदमे से नहीं उबर पाया है।

प्रीतम  सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस प्रकार नोटबंदी का तुगलकी फरमान सुनाया गया उसी प्रकार  देश में बिना पूर्व तैयारी के जी.एस.टी. को लागू किया गया। कांग्रेस पार्टी जीएसटी की पक्षधर रही है तथा यूपीए सरकार के समय 2004 में पहली बार तत्कालीन वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने अपने भाषण में जीएसटी का उल्लेख किया था।

यूपीए सरकार अधिकतम 14 प्रतिषत टैक्स के साथ जीएसटी लागू करने जा रही थी, जबकि वर्तमान सरकार ने जीएसटी में टैक्स के 4 स्लैब तय किये हैं।
प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यू.पी.ए. सरकार के समय प्रतिवर्ष 75 हजार डाॅलर विदेशी बैंकों में जमा करने की अधिकतम सीमा को पहले चरण में बढ़ाकर प्रतिवर्ष 125 हजार डाॅलर किया तथा दूसरे चरण में पुनः इस सीमा को बढ़ाकर 250 हजार डाॅलर करते हुए अपने चहेते औद्योगिक घरानों के मित्रों को उनका काला धन विदेशों में भेजने की पूरी सुविधा प्रदान की।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *