कांग्रेस सरकार के वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हुए मुकदमे होगे वापस !
कांग्रेस सरकार के वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हुए मुकदमे होगे वापस !
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ आम जनता पर भी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सरकार या फिर जन प्रतिनिधियों पर मुकदमे दर्ज की गए थे मैंने सरकार को पत्र भी लिखा है/ और उन से बात भी करेंगे जो गलत मुक़दमे दर्ज हुए थे जैसे जन आन्दोलन में बैठने के या फिर शराब के विरोध करने पर सरकार ने अपना ताना साही रवैया दिखाया था तो तुरन्त उन को वापस करना चाहिए यह अनुरोध अपनी सरकार से मैंने किया है / यह केवल भारतीय जनता पार्टी का सवाल नहीं बल्कि चाहे कांग्रेस के हो या फिर आम जनता के उपर हुई गलत मुक़दमे वापस होने चाहिए /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /