मुख्यमन्त्री ने ईद-उल-जुहा के त्यौहार के लिए प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं!
मुख्यमन्त्री ने ईद-उल-जुहा के त्यौहार के लिए प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को ईद-उल-जुहा के त्यौहार पर शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ईद-उल-जुहा त्यौहार हमें नेक राह पर चलने, अमन व भाईचारे के साथ रहने तथा समाज एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की सीख देता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखण्ड में साम्प्रदायिक सद्भाव और पारस्परिक सौहार्द की अनूठी मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है, जिसे हमें आगे भी बनाये रखना है। उन्होंने इस त्यौहार को आपसी सद्भाव व भाईचारे से मनाने की जनता से अपील की है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट