मुख्यमन्त्री कल कार्यकर्ताओ से हल्द्वानी में करेगे मुलाकत!
मुख्यमन्त्री कल कार्यकर्ताओ से हल्द्वानी में करेगे मुलाकत!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार, 30 अगस्त को काठगोदाम एक्सप्रेस द्वारा देहरादून से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर गुरूवार 31 अगस्त को प्रातः 07ः10 बजे रेलवे स्टेशन काठगोदाम पहुंचेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र प्रातः 7ः30 से 10ः30 बजे तक सर्किट हाउस, काठगोदाम में अल्प विश्राम करेंगे। उसके उपरान्त प्रातः 11 बजे से अपराहन 01 बजे तक भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जन की समस्याओं का निराकरण करगें। तदुपरान्त अपराहन् 02 बजे से 03 बजे तक पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस काठगोदाम में अपराहन् 03ः30से सांय 05 बजे तक जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट