शहीद नरेन्द्र सिंह बिष्ट को मुख्यमन्त्री ने किये श्रद्धासुमन अर्पित!
शहीद नरेन्द्र सिंह बिष्ट को मुख्यमन्त्री ने किये श्रद्धासुमन अर्पित!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को प्रातः शहीद नरेन्द्र सिंह बिष्ट के हरिपुर (सेलाकुई) स्थित आवास पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र शहीद नरेन्द्र की अन्तिम यात्रा में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना भी दी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने हवलदार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि ’’मैं शहीद नरेन्द्र सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।’’
उल्लेखनीय है कि हवलदार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!