विपक्ष ने मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात !
विपक्ष ने मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात !
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शनिवार को नेता प्रतिपक्ष डा0.इन्दिरा ह्दयेश के नेतृत्व में विपक्ष के अन्य विधायकगणों ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। नेता प्रतिपक्ष तथा अन्य विधायकगणों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के विधायकगणों के बीच लगभग एक घण्टे तक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि विधायको की समस्याओं पर उचित कार्यवाही की जाएगी। विधायकगणों ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनने तथा उनके समाधान का आश्वासन देने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रीतम सिंह चैहान, श्री मनोज रावत, श्री करण माहरा, श्रीमती ममता राकेश, श्री काजी निजामुददीन उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !