महिलाओ की बढती हुई भागीदारी मजबूत समाज की नीव!
भारत में जिस प्रकार से महिलाये अपना परचम लहरा रही हे वो दिन दूर नहीं की हर की घर में महिला की उन में नाम से पहचान होगी चाहए वह किसी भी खेल में क्यूँ न हो लेकिन जिस प्रकार राजनेता कहते आये हे की ५० प्रतिशत महिलाओ की भागीदारी हर जगह होनी चाहिए अगर महिलाओ की भागीदारी बढ़ती तो भ्रष्टटाचार भी कम होगा 21 वर्षीय भूमिका शर्मा ने मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग का टाइटल जित कर महिलाओ की भागीदारी को और मजबूत किया हे /
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !