पथरिया पीर शराबकाण्ड में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख का चैक प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

पथरिया पीर शराबकाण्ड में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख का चैक प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 08 नवम्बर : देहरादून के नैशविला रोड़ स्थित पथरिया पीर में विगत दिनों हुए शराबकांड में मृतकों के परिजनों को विधायक गणेश जोशी ने दो-दो लाख के चैक वितरित किये। यह राशि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृत कर मृतकों के आश्रितों को बतौर राहत जारी की है।
विधायक गणेश जोशी ने शराबकाण्ड के दौरान मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आदतों के चलते और असामाजिक तत्वों की मिलीभगत के कारण 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गरीब परिवारों को उनकी आर्थिक के मद्येनजर दो-दो लाख की धनराशि दी है। इसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री रावत का आभार प्रकट किया।
इन्हें दी गयी धनराशि : मृतक नत्थूलाल की पत्नी रामवती, मृतक सुरेन्द्र कुमार की पत्नी रानी, मृतक इन्दर का पुत्र विवेक, मृतक राजेन्द्र की पत्नी शीतल, मृतक किशन की पत्नी मंजू कांता और मृतक सरन सिंह की पत्नी दुलारी देवी को दो-दो लाख की धनराशि का चैक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, संजय नौटियाल, मंसूर खान, राजेश राजौरिया, प्रदीप रावत, ओम प्रकाश बावड़ी, डा0 बबीता सहौत्रा, भावना आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *