खाना हो लाजवाब तो बारबेक्यू नेशन को मत भूल जाना!
बारबेक्यू नेशन रेस्तरा ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड में दो साल पुरे कर लिए इस मौके पर रेस्तर के प्रबंधक पारस कोचर ने बताया की इस के साथ हमने खाने का शोक रखने वालो के लिए अनेको प्रकार के व्यंजनों के साथ किटी पार्टी बच्चो के लिए और पीने वालो के लिए अलग से सभी प्रबंध किये हुए और रेस्तरा का लाजवाब खाना पुरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में एक अलग ही मुकाम बना लिया है जिस को लेकर लगातार और बेह्तर बनाने की कोशिश है यहा के अगर खाने का जो मूल्य है उस को लेकर अगर बात करें तो सब के बजट में है और 499 में अनलिमिटेड खाना खाया जा सकता है रेस्तर का यह अनोखा तरीके है जिस को लेकर लोगो में बारबेक्यू नेशन की ओर रुझान बढ़ रहा है जो अपने आप में काबिले तारीफ है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित असिंह नेगी की रिपोर्ट /