कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के विरोध में राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन- उपाध्यक्ष!
कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के विरोध में राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन- उपाध्यक्ष!
राज्यभर में मतदाता सूचियों में हुई भारी गड़बडी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु नगर निगम क्षेत्र देहरादून सहित राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों को तैयार करने के बाद इन सूचियों का प्रकाशन किया गया है।
कांग्रेस ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयेाग की जिम्मेदारी है कि निकाय क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो ताकि वे मतदान मे भागीदार हो सकें, इसके लिए आयोग के स्तर पर सदैव पारदर्शी प्रयास भी किये जाते रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पीसीसी आदि शामिल थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित इंह नेगी की रिपोर्ट/