एंडवेंचर पार्क प्लेयर को उत्तराखण्ड में किया जायेगा विकसित!

एंडवेंचर पार्क प्लेयर को उत्तराखण्ड में किया जायेगा विकसित!

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज तथा सचिव पर्यटन श्री मीनाक्षी सुन्दरम ने फ्रांस के प्रसिद्ध स्कीईंग गन्तव्य शैमोनिक्स का दौरा किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री तथा सचिव ने फे्रन्च पर्यटन विभाग के समन्वय से कलस्टर माउण्टेन ग्रुप, स्की रिजाॅर्ट आॅपरेटरस, कन्सलटेन्ट, रोपवे खिलाड़ियों तथा एंडवेंचर पार्क प्लेयर को उत्तराखण्ड में पर्यटन अवसरों पर प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शैमानिक्स के डिप्टी मेयर से उत्तराखण्ड के ओली, वेदिनी बुग्याल, दयारा बुग्याल तथा बेतुलीधार में स्की रेजोर्ट विकसित करने पर चर्चा की गई। कलस्टर माउण्टेन ग्रुप ने उत्तराखण्ड में पर्वतीय पर्यटन को विकसित करने की इच्छा व्यक्त की। पर्यटन मंत्री ने वाॅलफर्ट, आॅस्ट्रिया की डाॅपलमेयर फैक्ट्री का भी भ्रमण किया। यह कम्पनियां विश्व की अग्रणी केबल कार उत्पादक कम्पनियां है। पर्यटन मंत्री तथा सचिव को रोपवे तथा फनीक्यूर रेलवे की आधुनिकतम तकनीकियों से अवगत करवाया गया। उन्होंने आधुनिकतम व्यवस्थाओं की जानकारी लेने हेतु स्विट्जरलैण्ड तथा माउण्ट ब्लैंक स्की रिजोर्ट का भी दौरा किया।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *