मुख्यमन्त्री ने उत्तराखण्ड रोड मैप वेबसाइट लांच की  !

मुख्यमन्त्री ने उत्तराखण्ड रोड मैप वेबसाइट लांच की  !

सड़क सुरक्षा सेमीनार” के दौरान  मुख्यमंत्री द्वारा यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाईट (www.uttarakhandtraffic.com) लांच की गई। केवल खुराना. सहायक पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात ने बताया की वेबसाईट में उत्तराखण्ड का रोड मैप अपलोड किया गया है। जिसमें प्रमुख्य हास्पिटल, ट्रामा सेन्टर, वुमेन हेल्प लाईन, एस0डी0आर0एफ0 के हेल्प लाईन नम्बर प्रदर्शित किये गए हैं। वेबसाईट में नागरिकों एवं बच्चों के लियें ट्रैफिक गाईड लाईन्स भी उपल्बध कराई गई हैं। वेबसाईट पर ट्रेफिक अपडेट जैसे जाम, रुट डाईवर्ट जैसी सुचनाएँ भी उपल्बध कराई जायेगी। वेबसाईट में जनता यातायात के सम्बन्ध में सीधे शिकायत एवं सुझाव भेज सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में हुए सडक दुर्घटना की फोटो व जानकारी सीधे वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैँ।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *