उत्तराखंड में फिर सुरु होगा ऑपरेशन स्माइल–पुलिस महानिदेशक!
प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में दिनांक 01.02.2018 से ऑपरेशन स्माइल अभियान को पुनः चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान को सफल बनाये जाने व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 29.01.2018 को पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड सभागार में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि बच्चे आर्थिक, सामाजिक व अन्य कारणों से घर से चले जाते हैं। गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने से बहुत संतोष प्राप्त होता है। ऑपरेशन स्माइल मे अपने राज्य के पंजीकृत, अन्य राज्य के पंजीकृत व अपंजीकृत बच्चे बरामद होते हैं। अभियान में भाव और व्यवहारिकता भी होनी चाहिए। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व में ऑपरेशन स्माइल में बरामद किये गये बच्चों की भांति इस बार भी अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को बरामद कर उनके परिवार से मिलाने व अभियान को सफल बनाये जाने की शुभकामनांए दी गयी।
अशोक कमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि नेपाल के शेल्टर होम्स से भी समन्वय स्थापित कर नेपाल के शेल्टर होम में रह रहे भारतीय बच्चों का सत्यापन कर लिया जाये।
अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल मे 05-05, ऊधमसिंहनगर मे 04, उत्तरकाशी में 02 व शेष जनपदो में 01-01 तलाशी टीमों (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4), का गठन किया गया है, व तलाशी टीम की सहायता हेतु 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है। जनपद में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
अभियान ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स/ढाबों/कारखानों/बस अड्डा/रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जायेगा। अभियान में अन्य सम्बन्धित विभागों का भी सहयोग लिया जायेगा। उपरोक्त तलाशी टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों के गुमशुदा बच्चों को भी तलाश किया जायेगा।
गोष्ठी में श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड सहित प्रत्युश सिंह, उपजिलाधिकारी, सदर, देहरादून, सुश्री कविता शर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देहरादून, श्रीमती सुधा देवरानी आदि !
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /