अतिक्रमण पर कड़ी मेयर विनोद चमोली की नजर !
शहर में लगतार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर मेयर विनोद चमोली गंभीर दिखे उन का साफ तौर पर कहना है की जब तक सरकार इस पर अपना स्टैंड नहीं लेती है या सम्बंधित विभाग इस पर कार्यवाही नहीं करते है तो तब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है/ साथ ही उन्होंने कहा की जिस प्रकार से अतिक्रमण हो रहा है और हटाने के बाद वहा पर फिर से अतिक्रम हो जाता है उस छेत्र की पुलिस को भी इस पर ध्यान देना पड़ेगा उन की जवाब देहि तय करनी होगी जब की सरकार से वार्ता की जा चुकी है और सम्बंधित थोनो चौकियो से जवाब तलब किया जाये तो इस पर लगाम लगगई जा सकती है /
साथ ही उन्होंने कहा की जब तक कड़ी कार्यवाही नही की जाएगी तब तक ये सिलसिला चलता रहेगा /
बाइट -भाजपा मेयर/विधायक -विनोद चमोली /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/