अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर- गणेश जोशी!

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविरगणेश जोशी!

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर का विजय कालोनी वार्ड में उट्घाटन करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून के वार्ड 11 विजय कालोनी में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर का उद्घाटन किया। उन्होनें कहा कि राज्य में अब तक 3 लाख से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं और 350 से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूगार्मी सोच के चलते राज्यवासियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होनें कहा कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसमें देश के करोड़ों लोगों को समायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शिविर प्रत्येक वार्ड में लगाये जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बन सकें और दुविधा के समय उनके काम आ सकें।
पथरिया पीर स्थित सामुदायिक भवन में पार्षद सत्येन्द्र नाथ की पहल पर आयोजित कैम्प में लगभग 400 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गये। कहा कि यह कैम्प 15 जनवरी को इसी स्थान पर दुबारा लगाया जाऐगा। इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मोहन बहुगुणा, ओमी, मंसूर खान, कोस्तुभ पंत, प्रदीप रावत, भावना, दीपक कुमार, सोनू कुमार, एमपी सिंह, भवानी सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Report of Amit Singh Negi for idea for news from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *