संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक गंगा में लापता तलाश जारी।
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/
संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक गंगा में लापता तलाश जारी।
संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा तट पर लापता हुए युवक की तलाश में एस0 डी0आर0एफ0 की टीम ने शनिवार को गंगा में सर्च अभियान चलाया।
बीते 25 नवम्बर को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अठुरवाला मोलधार विस्थापित क्षेत्र भानियावाला का पच्चीस वर्षीय युवक हेमन्त रावत पुत्र त्रेपन सिंह यमकेश्वर प्रखंड के फूलचट्टी स्थित गंगा तट पर से अचानक गायब हो गया था, जिसके संबंध में पास स्थित एक ढाबे वाले से जानकारी मिली थी कि उक्त युवक उसकी दुकान पर आया था जिसके बाद वह युवक गंगा तट पर चला गया था जिसके बाद से उक्त युवक नजर नहीं आया।
इस संबंध में जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज शान्ति प्रसाद चमोली ने बताया कि युवक के पिता सेना में कार्यरत है युवक के गुमशुदा होने की जानकारी उन्हें दे दी गई है वही युवक के गंगा ने डूबने की सम्भावना के चलते एस0डी0आर0एफ0 की सर्च टीम को लगाया गया है जो गंगा में कांटा डालकर युवक की तलाश कर रहे हैं, साथ ही युवक के परिजनों ने उन्हें बताया कि युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।
वही भानियावाला क्षेत्र के समाजसेवी डबल सिंह भण्डारी ने बताया कि युवक फूलचट्टी स्थित गंगा तट पर आया करता था बीते 25 नवम्बर को उसे आखरी बार गंगा तट पर देखा गया था सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं कि पैर फिसलने या अन्य कारणों से युवक गंगा में गिर गया होगा, जिसकी खोज के लिए देहरादून, टिहरी व पौडी पुलिस द्वारा सर्च अभियान में सहयोग दिया जा रहा है।
आइडिया फ़ॉर न्यूसबके लिए ऋषिकेश से मनीष कुमार के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।