अपनी पार्टनर से मिलने जा रहे एक युवा सैनिक की टूटी हड़िया !
अपनी पार्टनर से मिलने जा रहे एक युवा सैनिक की टूटी हड़िया !
लंदन: ब्रिटेन में टिंडर डेट पर अपनी पार्टनर से मिलने जा रहे एक युवा सैनिक का अपहरण कर जबरदस्त तरीके से पीटा गया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सैनिक की टूटी हुई थी हड्डियां
पुलिस के मुताबिक 19 साल के कोभन मैकलैंड ब्रिटिश आर्मी में सैनिक हैं. उन्हें रविवार सुबह एक फ्लैट से मुक्त कराया गया. जब उन्हें फ्लैट से निकाला गया तो उनके चेहरे पर चाकू से वार करने के घाव, टूटी हुई हड्डियां और शरीर पर पिटाई के नील साफ दिखाई दे रहे थे.
बैरक से चुपचाप निकल गया था
सूत्रों के मुताबिक कोभन मैकलैंड ने पास के अपार्टमेंट में रहने वाली अपनी पार्टनर से शनिवार रात डेट पर जाने का फैसला किया था. इसके लिए वह स्कॉटलैंड की राजधानी Dreghorn में बनी मिलिट्री बैरक से चुपचाप निकलकर चले गए. वहां पर उनका अपहरण कर फ्लैट में ले जाया गया, जहां कई घंटे तक उनकी जबरदस्त पिटाई की गई.
पुलिस को आरोपी का मिला रिमांड
घटना की सूचना मिलने पर अफसरों ने सुबह 6 बजे फ्लैट पर छापा मारा और कोभन मैकलैंड को घायल हालत में वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में 19 साल के एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. एडिनबर्ग की शेरिफ कोर्ट ने आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया है. अब उसे मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इन्हीं फ्लैट में मिला घायल सैनिक।
copy pest ke sath aabhar
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।